Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नक्सल प्रभावित बस्तर के दौरे पर अमित शाह, नक्सल पीड़ित परिवारों से मिले

रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे छत्तीसगढ़ में है। आज मंत्री शाह का दूसरा दिन है। इस दौरान आज केंद्रीय मंत्री शाह बस्तर के अमर वाटिका में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री गुंडम पहुंचे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद है। यहां मंत्री शाह पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे हैं। मंत्री शाह के दौरे को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है।


पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
इस दौरान अमित शाह ने नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.अमित शाह ने कहा कि जो लोग नक्सल हिंसा में चले गए हैं उनकी क्षतिपूर्ति और परिवार का दर्द भगवान भी नहीं कर सकता.लेकिन हमारी ये कोशिश है कि उनके परिवारों के दर्द और दुख को कम करने में सहयोग करें।

आज हमने नक्सल हिंसा में मारे गए पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए अमर वाटिका में बुलाया था.मुझे खुशी है कि आज 88 परिवार के लोग यहां पहुंचे.जिनके परिवार ने अपनों को नक्सल हिंसा में खोया है.मैं उन लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने अपनी जानें नक्सल हिंसा में गवाईं हैं।

जिसके बाद शाह सीक्रेट मीटिंग में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री शाह ग्रामीणों के साथ मुलाकात के बाद दोपहर 3 बजे जगदलपुर से रायपुर आएंगे। शाम 4 बजे मंत्री शाह मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे। शाम 4.15 बजे तक सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। शाम 6 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले वे कल 15 दिसंबर को बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद खत्म होने पर यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे। 31 मार्च 2026 के बाद लोग कहेंगे बस्तर बदल गया है। गलत रास्ते पर गए लोग सरेंडर करें, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान आपसे निपटेंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.