Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने दिखाया जौहर, डीईओ ने किया आयोजन की सराहना

आरंग। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर विजय कुमार खंडेलवाल के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा व विकासखंड स्रोत समन्वयक मातलीनंदन वर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दिव्यांगजनों का खेलकूद प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोडरा में आयोजित किया गया।जिसमें आरंग सहित अभनपुर, तिल्दा, धरसीवां, रायपुर शहरी व ग्रामीण से दिव्यांगजनों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते और अपनी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर विजय कुमार खंडेलवाल ने दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए आयोजन की सराहना किए।


वही जिला समन्वयक के एस पटले ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी दिए दिव्यांग बच्चों को नगद राशि भेंटकर उत्साह बढ़ाया। एपीसी माया वर्मा ने दिव्यांगता दिवस मनाये जाने के कारण एवं दिव्यांगो से जुड़ी अधिनियम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं विकासखंड अधिकारी दिनेश शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों के प्रतिभाओं को अवसर मिलता है। विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा दिव्यांग बच्चों को दया की जरूरत नहीं, बल्कि स्नेह व प्रोत्साहन की आवश्यकता है।

इस मौके पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सभी दिव्यांग विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। वहीं सरपंच उमाशंकर चंद्राकर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सभी अधिकारियों का आभार जताया।कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान सरपंच उमाशंकर चंद्राकर, उपसरपंच उत्तरा खुंटे समस्त पंचगण सहित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोडरा सहित ग्रामीणों का रहा।

कार्यक्रम का क्रमिक संचालन नवाचारी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल,बीआरपी श्रवण साहू, स्पेशल एजुकेटर शिक्षक लोकेश कुमार साहू ने किया।कार्यक्रम के आयोजन संयोजन  एवं व्यवस्थापन में विशेष सहयोग स्पेशल एजुकेटर लोकेश कुमार साहू, स्पेशल एजुकेटर आरंग, प्रवीण छत्रवानी धरसीवां, यशवंत पटेल अभनपुर,डिलेश्वरी तिल्दा, गार्गी पाण्डेय रायपुर,एवं बीआरपी -श्रवण साहू आरंग, महिमा जोसेफ रायपुर, पुर्णिमा साहू धरसीवां, सुविधा सिंह तिल्दाप्रधान पाठिका कांति चंद्राकर, श्रीमती रेखा ध्रुव, शिक्षिका तेजेश्वरी साहू,

श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर, शिक्षक संतोष लहरी, सूर्यभानु बांधेमनोज जनार्दन संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला, सुरेन्द्र  चंन्द्रसेन,दीपक दूबे, युवराम साहू, किशोर शर्मा, किशोर कोटारानी,कोमल वर्मा, गौरीशंकर अग्रवाल, रूद्र तिवारी शिक्षिका डार्थी तांडी, तृप्ति शर्मा,पायल शुक्ला आदि का रहा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले भर से पहुंचे दिव्यांग बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.