US Election Result 2024: अमेरिकन राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी जीत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया. ट्रम्प बोले, “अमेरिकी लोगों के लिए मेरी यह शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प, आज चुनाव नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले ही भाषण देने लगे. खबर लिखे जाने तक (एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक), ट्रम्प (भारतीय समयानुसार दोपहर 1.32 पर) बहुमत के आंकड़े ‘270 से’ मात्र तीन इलेक्टोरल वोट दूर थे.
बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था. अब ट्रम्प ने उन्हें एक “अद्भुत” व्यक्ति बताया है. उन्होंने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया. ट्रम्प ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली.