रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले के नवागढ़ में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कांग्रेस पार्षद ने पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड से पीट-पीटकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना के बाद उसने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। मामले में पुलिस आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आरोपी का नाम आनंद कश्यप है, जो नवागढ़ नगर पंचायत में वार्ड 1 का पार्षद है। वहीं मृतक की पहचान मोहनीश केशरवानी उर्फ लक्की के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस पार्षद आनंद और लक्की का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद दोनों ने नवागढ़ थाने में आकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके कुछ देर बाद कहरापारा-चांपा रोड के पास एक किराना सामान की दुकान के सामने दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि तैश में आकर आनंद ने लक्की को लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कश्यप और केशरवानी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार सुबह भी पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर आपस में लड़ना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो केशरवानी नवागढ़ थाने में कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा। शिकायत दर्ज कराने के दौरान ही कश्यप भी थाने पहुंच गया। दोनों ने आपस में मामला सुलझा लिया और फिर शराब ठेके की ओर बढ़ गए।
यहां से शराब ली और एक बार फिर से साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसी बीच कश्यप उठा और अचानक कहीं से एक राड लेकर पहुंचा। केशरवानी कुछ समझ पाता उससे पहले ही कश्यप ने सुबह की बात को लेकर केशरवानी पर हमला कर दिया। कश्यप ने केशरवानी के चेहरे और सिर पर काफी देर तक वार किया। जब उसे लगा केशरवानी की मौत हो चुकी है तब उसने पीटना छोड़ा।