महासमुंन्द । वन परिक्षेत्र महासमुंन्द में एक दंतैल हाथी इस समय विचरण कर रहा है। इसकी पहचान वन विभाग ने ME-3 की है। यह दंतैल हाथी फिंगेश्वर से निकल कर बघनई नदी को पार कर धनसुली और जीवतरा गांव के खेत से होकर कक्ष क्रमांक 78,79 के जंगल में अभी शाम को प्रवेश किया है।
ताजा लोकेशन के अनुसार वर्तमान में कक्ष क्रमांक 78 -79 के जंगल में ही विचरण कर रहा है। ग्राम जीवतरा, कोना, बकमा, धनसूली, केशवा, बोरियाझर, कोसरगी, खट्टी के आस पास हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहाँ के ग्रामीण खास तौर पर सतर्क रहें।