Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद शहर के नजदीक पहुंचा दंतैल हाथी, सावधान रहें-सतर्क रहें

 महासमुंन्द । वन परिक्षेत्र महासमुंन्द में एक दंतैल हाथी इस समय विचरण कर रहा है। इसकी पहचान वन विभाग ने ME-3 की है। यह दंतैल हाथी फिंगेश्वर से निकल कर बघनई नदी को पार कर धनसुली और जीवतरा गांव के खेत से होकर कक्ष क्रमांक 78,79 के जंगल में अभी शाम को प्रवेश किया है।


ताजा लोकेशन के अनुसार वर्तमान में कक्ष क्रमांक 78 -79 के जंगल में ही विचरण कर रहा है। ग्राम जीवतरा, कोना, बकमा, धनसूली, केशवा, बोरियाझर, कोसरगी, खट्टी के आस पास हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहाँ के ग्रामीण खास तौर पर सतर्क रहें।

आज 4 नवम्बर की रात्रि में महासमुंद क्षेत्र से बागबाहरा रोड को पार कर आगे की ओर बढ़ सकता है। रात्रि में ग्राम सिरगिडी, झालखमरिया, उमरदा, अरण्ड, मुडमार, पतेरापाली, गौरखेड़ा, दलदली, सोरिद, बनसिवनी के आस पास के ग्रामीण सतर्क रहें।
वन विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है कि कोई भी जंगल न जावे। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। एक दूसरे को सचेत करें। हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.