रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़क तेवर का असर दिख गया है। इनकाउंटर में बदमाश को पुलिस ने मार गिराया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस के एक्शन ने बदमाशों में हड़कंप मचा दिया है। मामला भिलाई का है, जहां क्राइम ब्रांच के साथ निगरानी बदमाश अमित जोश की मुठभेड़ हो गयी। जानकारी के मुताबिक ACCU की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमित जोश मारा गया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, अंबिकापुर का रहने वाला रमनदीप सिंह अपने दोस्त सुनील यादव और आदित्य सिंह से मिलने भिलाई आया था। इस मौके पर तीनों ने देर रात पार्टी की और फिर घूमने निकले। वे शोर मचाते हुए घूर रहे थे और इस दौरान अमित और उसके तीन दोस्त वहीं से गुजर रहे थे। अमित ने अपनी बाइक उनके सामने लाकर रोकी और गाली देने लगा कि तुम लोग कैसे गाली गलौच कर रहे हो। उन्होंने विरोध किया तो अमित ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी।
अमित ने तीन राउंड फायरिंग की, एक गोली आदित्य के फेफड़ों के नीचे लगी। दूसरी गोली सुनील के पेट में लगी। रमनदीप भाग गया था और जब अमित अपने साथियों के साथ चला गया तो वह वापस आया। उसने दोनों को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज से मना कर दिया। फिर वह दोनों को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेकाहारा ले जाने का सुझाव दिया। रमन ने अपने अन्य दोस्तों को बुलाया और दोनों को एम्बुलेंस से मेकाहारा पहुंचाया।