रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामले सामने आया है बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया, जिसके बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ नागपुर ले गया। यहां अरोपी ने पीड़िता के साथ शादी के नाम पर लगातार शारीरिक संबंध बनाए इसके बाद उसे नागपुर के रेलवे स्टेशन में छोड़कर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस सूत्रों कि माने तो 20 नवंबर को नाबालिग की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उसकी तलाश के समय जीआरपी से नागपुर रेलवे स्टेशन में लावारिस हालत में युवती के मिलने की जानकारी मिली।
इसके बाद उतई पुलिस की एक टीम 21 नवंबर को नागपुर पहुंची यहां नागपुर की चाइल्ड केयर से लड़की को अपने सुपुर्द लिया और उसे दुर्ग लाया गया जिसके बाद थाने में लड़की को परिजनों को सौंपा दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन डुमरडीह गांव से आ रही थी तभी मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी निखिल कुर्रे को डुमरडीह के अपने घर में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। जहा पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।