Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्‍तीसगढ़ में शराब पर सियासत: अजय चंद्राकर ने पूर्व CM भूपेश बघेल को दिया करारा जवाब, कहा- मर्दों जैसी राजनीति करें

 रायपुर । शराब पर सियासत कोई नयी नहीं है। ये भूपेश कार्यकाल में भी समय-समय पर गरमाता रहा और अब भी शराब को लेकर राजनीति गरमायी हुई है। दरअसल आबाकारी विभाग ने एक नया एप लांच किया है। इस एप के जरिये आप मनपसंद ब्रांड की शराब चुन सकते हैं। एप के जरिये शराब की उपलब्धता, दुकान का पता के साथ-साथ उसकी कीमत पर मालूम होगी। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर में तकरार हो गयी है।


दरअसल अजय चंद्राकर ने पिछले दिनों मीडिया में एक बयान दिया था। बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को अजय चंद्राकर ने मर्दानगी का चैलेंज कर दिया। शराब मामले में अजय चंद्राकर के वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया, हमने ही बनाया है, हम ही पिलायेंगे।

अजय चंद्राकर बोले- मर्दों वाली राजनीति करें, नहीं तो टेस्ट कराएं
इस पोस्ट पर विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीति नैतिकता है,तो मेरा पूरा वीडियो अपने फेसबुक पेज में और कांग्रेस के पेज में डलवाएं। मैं सोचता था भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं, ताकि कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ सके कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था।

चंद्राकर ने कहा कि एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए है।उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। अजय चंद्राकर ने कहा कि चुनौती स्वीकार करें मर्दों जैसी राजनीति करे, नहीं तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए मर्द हैं तो…टेस्ट कराए की वो मर्द हैं कि नहीं।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.