रायपुर । शराब पर सियासत कोई नयी नहीं है। ये भूपेश कार्यकाल में भी समय-समय पर गरमाता रहा और अब भी शराब को लेकर राजनीति गरमायी हुई है। दरअसल आबाकारी विभाग ने एक नया एप लांच किया है। इस एप के जरिये आप मनपसंद ब्रांड की शराब चुन सकते हैं। एप के जरिये शराब की उपलब्धता, दुकान का पता के साथ-साथ उसकी कीमत पर मालूम होगी। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर में तकरार हो गयी है।
दरअसल अजय चंद्राकर ने पिछले दिनों मीडिया में एक बयान दिया था। बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को अजय चंद्राकर ने मर्दानगी का चैलेंज कर दिया। शराब मामले में अजय चंद्राकर के वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया, हमने ही बनाया है, हम ही पिलायेंगे।
चंद्राकर ने कहा कि एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए है।उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। अजय चंद्राकर ने कहा कि चुनौती स्वीकार करें मर्दों जैसी राजनीति करे, नहीं तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए मर्द हैं तो…टेस्ट कराए की वो मर्द हैं कि नहीं।