Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दीपावली बीतते ही बदला सोने का रंग, खरीदने का बना मौका, 4400 रुपए हुए सस्ता

 Gold Price Today : सोने-चांदी का बाजार दीपावली से ठीक एक महीने पहले तक लगातार तेजी का रूख लिए हुए था,अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर जहां सोना 81 हजार पार कर गया था वहीं चांदी भी लखपति बनकर समर्थन में साथ-साथ कदमताल करते रहा। लेकिन दीपावली के बाद बाजार में सुस्ती छा गई और दोनों ही बहुमूल्य धातुओं के भाव घट गए। सोना में 4400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 8800 रुपए प्रति किलो की गिरावट आज तारीख तक आ चुकी है।


बाजार में गिरावट का मुख्य कारण कारोबारी बताते हैं कि स्टाकिस्टों व निवेशकों की मुनाफावसूली। ऊंचे भाव पर बेचवाली के बाद वे अब फिर स्टाक पर उतर आए हैं। इस बीच डालर भी रुपए की तुलना में मजबूत हुआ है।

वहीं अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जीत के बाद भी पालिसी बदली है और वहां बिटकान में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। दीपावली पर सोना का बंद भाव जहां 81,000 रुपए था आज 76,600 रुपए हैं मतलब 4400 रुपए घटा हैं वहीं चांदी 99,700 रुपए थी जो आज 90,900 रुपए हैं मतलब 8800 रूपए घटी है। कारोबारी मान रहे हैं कि अब बाजार और नहीं घटेगे,इसलिए कि देवउठनी एकादशी के बाद शादी-विवाह की लेवाली प्रारंभ हो गई है और बाजार में फिर चहल पहल शुरु हो गई है। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.