PM Modi G20 Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर तक तीन देशों ब्राजील, नाइजीरिया और गुयाना की एक महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वे ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसमें वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।
PM मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की सामरिक साझेदारियों को सुदृढ़ करना, बहुपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और वैश्विक मंचों पर भारत की सक्रिय भूमिका को बनाए रखना है। इस दौरान, मोदी वैश्विक मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन, ऋण संकट, लैंगिक समानता और विकासशील देशों के हितों पर भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे।
यह यात्रा भारत के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे इन तीन देशों के साथ भारत के रिश्तों को और मजबूत किया जा सकेगा। साथ ही, भारत अपनी वैश्विक उपस्थिति को और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकेगा।