देहरादून : जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को अचानक सांस लेने में दिक्कत हो गई थी। इससे उनके शिष्यों में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में उन्हें उत्तराखंड के देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम जगद्गुरु को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। इसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर शाम को ही देहरादून लाया गया। सिनर्जी हॉस्पिटल में उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया। चिकित्सकों की टीम की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है।
चार साल पहले हुई है ओपन हार्ट सर्जरी
बता दें कि इससे पहले भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया थआ. सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. उस समय भी उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी. गौरतलब है कि रामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई है.
कौन हैं स्वामी रामभद्राचार्य
जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य एक भारतीय हिंदू आध्यात्मिक गुरु हैं. इनकी शिक्षक, संस्कृत विद्वान, बहुभाषी, कवि, लेखक, ग्रंथ टिप्पणीकार, दार्शनिक और राम कथाकार के रूप में प्रसिद्धि है. आप उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रहते हैं. वे चित्रकूट में स्थित रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.