Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दिवाली बाद महंगाई का वार, LPG सिलेंडर 62 रुपये महंगा, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत तय होती है. इस बार दिवाली के अगले दिन यानी एक नवंबर को सिलेंडर की कीमत में बढ़ा इजाफा हुआ है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़ा दिए है. राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिडेट की वेबसाइट पर नई कीमतें अपडेट हो गई हैं.


बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्टोरेंट (restaurant) आदि में किया जाता है. इसके दाम में वृद्धि से बाहर खाने पीने की चीजों के दाम में इजाफा हो सकता है. 19 किलोग्राम वजन वाले इस सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है. इसके सिलेंडर का रंग नीला होता है. जबकि घरेलू सिलेंडर लाल रंग का होता है.

दिल्ली में नए रेट
दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर 1802 रुपये का मिलेगा. पहले इसकी कीमत 1740 रुपये थी. वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1911.5 रुपये, मुंबई में 1754.5 रुपये और चेन्नई में 1964.5 रुपये का मिलेगा. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, मुंबई में 802.5, चेन्नई में 818.5 और कोलकाता में 829 रुपये बनी हुई है. उज्जवला योजना के जरिए सिलेंडर लेने वालों को 603 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि इससे पहले सितंबर और अक्तूबर में भी एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम क्रमश: 39 और 50 रुपये बढ़े थे.

अक्टूबर में भी हुई थी बढ़ोतरी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹48.50 की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में 19 किलो ग्राम सिलेंडर के दाम 1802 रुपये हो गए हैं। पहले यह 1740 रुपये में मिलता था। मुंबई में यही सिलेंडर 1754 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1692.50 रुपये में आता था। कोलकाता में दाम 1911.50 रुपये हो गए हैं। पहले 1850.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में दाम बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं। पुराना रेट 1903 रुपये था।

हवाई जहाज ईंधन के दाम में भी बढ़ोतरी
घरेलू तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 1 नवंबर से विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है। इस नवीनतम मूल्य वृद्धि से प्रमुख शहरों में एटीएफ की कीमतें दिल्ली में 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 93,392.79 रुपये, मुंबई में 84,642.91 रुपये और चेन्नई में 93,957.10 रुपये हो गई हैं। इससे पहले, ओएमसी ने एटीएफ की कीमतों में 5,883 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी की थी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.