रायपुर । रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी बिलासपुर ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले पेपर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ विभिन्न राज्यों के जीआरपी थानों में पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
6 अक्टूबर 2024 को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान इन चोरों ने एक महिला यात्री के पर्स का चैन खोलकर उसमें से एक गले का हार, कान की बाली एवं पायजेब के जेवरात चुरा लिए थे। इसके बाद महिला ने RPF से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान टीम जनरल बुकिंग काउंटर में रिपीटर यात्रियों में से कुछ संदिग्धों की लगातार निगरानी कर रही थी। आज, यानी बुधवार 27 नवंबर की शाम, बिलासपुर रेलवे स्टेशन नंबर 1 पर गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-तितलागढ़ लोकल खड़ी थी। इस दौरान हावड़ा छोर पर खड़े 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, इस दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।