Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आज से तूफान फेंगल का छत्तीसगढ़ में दिखेगा असर, आज हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड

 रायपुर : बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बना चक्रवाती तूफान फेंगल तमिलनाडु-पुडुचेरी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज दोपहर में यह चक्रवाती तूफान 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु तट को पार कर सकता है। इसका असर झारखंड पर भी दिखेगा।


छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और धुंध रहेगी। इसका असर शुक्रवार दोपहर से ही दिखने लगा। बादल छाने लगे। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इसके प्रभाव से 30 नवम्बर से एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री और माना एयरपोर्ट में 13.9 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 30 नवम्बर से छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके प्रभाव से राज्य में नमी का प्रवेश हो रहा है. राजधानी सहित कई स्थानों पर आकाश के आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम 7.2 डिग्री तापमान अंबिकापुर में और 9.4 डिग्री पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया. दुर्ग में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है. रायपुर में अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. 30 नवम्बर को रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.