Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Devuthani Ekadashi 2024: कब है देवउठनी एकादशी योग निद्रा से जागेंगे श्रीहरि, शुरू होंगे शादी-ब्याह

 Devuthani Ekadashi 2024: साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है वहीं, प्रत्येक माह में 2 एकादशी तिथि पड़ती है। कार्तिक मास की एकादशी को देवउठान एकादशी कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को देवउठान एकादशी पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु को निद्रा से जगाया जाता है, जिसे देव उठाना कहते हैं। जब भगवान विष्णु उठ जाते हैं तो इस दिन से शादी शुरु हो जाती है। भारत में शादियों के लिए आदर्श समय नवंबर और दिसंबर के दौरान होता है। विवाह बंधन के लिए शुभ तिथियां इन महीनों में आती हैं, जबकि मौसम के लिहाज से भी यह एक आदर्श समय माना जाता है। इस साल देव उठनी एकादशी के शुभ संयोग के कारण एक ही दिन हजारों शादियां होने की उम्मीद है।


इस दिन सभी लोग अपने घरों में देवों का जगाते हैं। शाम के समय शंख और घंटी, थाली बजा कर भगवान नारायण को निद्रा से जगाते हैं। सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी का दिन विवाह के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यह दिन 12 नवंबर को पड़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शादियों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। इसमें आगे कहा गया है कि राजधानी शहर और उसके आसपास लगभग 50,000 शादियां होने की उम्मीद है।

इस साल के शादी के शुभ मुहूर्त
नवंबर और दिसंबर में कुल मिलाकर सिर्फ 18 दिन ही शादी के साए रहेंगे। इसके बाद अगले साल ही विवाह के मुहूर्त हैं। विवाह के शुभ मुहूर्त आगामी 13 नवंबर से शादियां शुरु हो रही है। नवंबर – 16,17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तिथियों में शादियां होगी। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.