पटेवा : हमारे देश में एनसीसी अनुशासन और देशभक्ति से ओतप्रोत सेवा का अलख जगाने की एक सशक्त माध्यम रहा है। जब से इसकी शुरुआत हुई है सैनिकों का वालिंटियर के रूप में देश सेवा में अग्रणी रहने का उदाहरण प्रस्तुत करती है और समाज मे नैतिकता के साथ कर्मठता को प्रोत्साहित करती है।
इन विशेषताओं से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी एनसीसी के नियमों और इसमें ढलने के लिए इसमें जॉइन कर लाभ लेने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए पटेवा क्षेत्र के समाज सेवकों द्वारा यह मांग किया गया कि पटेवा में भी एनसीसी खोला जाए। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रोँ के बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि पटेवा में मिडिल से हायर सेकंडरी स्कूल तक लगभग 1100 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। पटेवा संकुल अंतर्गत दर्जन भर से भी अधिक गांव आते हैं। वहीं पटेवा के समीप ही चिरको में नवीन कॉलेज खुले लगभग 10 वर्ष हो चुका है। वहां भी इस तरह की कोई सेवा नहीं है। पटेवा में एनसीसी खोलने के लिए समाजसेवी व आसपास के ग्रामीण महासमुन्द के माननीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के साथ ही क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में प्रयास कर पटेवा में एनसीसी खोलने उद्यम करने की मांग करते हैं।
मांग करने वालों में प्रमुख रुप से पर्यावरण सेवा समिति के अध्यक्ष तरुण पाटकर, घांसुराम, कुलेश्वर साहू, महेंद्र पटेल, शोभित साहू, हेमलाल यादव, लक्ष्मीनारायण, पापु गजेंद्र, ज्ञानेश अग्रवाल, गिरधर पाटकर आदि हैं।