नई दिल्ली । पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में बम धमाके से पाकिस्तान दहल गया है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाके में 24 लोगों की मौत हो घई हैं जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान की मीडिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से ठीक पहले धमाका हुआ है। स्टेशन पर हमेशा की तरह काफी भीड़भाड़ थी। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। फिलहाल अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बचाव दल और बलूचिस्तान पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं पुलिस व बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा है। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है। बम ब्लास्ट में प्लेटफार्म की छत भी क्षतिग्रस्त हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन क्वेटा मुहम्मद बलूच ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती विस्फोट लग रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। मृतकों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी ऑपरेशन बलूच ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या 24 है और 40 अन्य घायल हुए हैं।