रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते घंटे भर से अनेक जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की खबर है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 3 घंटों में बलरामपुर, बस्तर, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, सूरजपुर, सरगुजा के अधिकांश स्थानों पर मध्यम बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।
नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने और मौसम खराब होने पर बाहर नहीं निकलने आगाह किया है।