महासमुंद। ग्राम बेलटूकरी निवासी पोषण निर्मलकर को महासमुंद जिला धोबी समाज का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति जिले के सक्रिय युवाओं की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने जिला संगठन प्रभारी नकुल निर्मलकर की अनुशंसा पर की है।
इन्हें जिले के युवाओं को संगठित कर समाज में जागरूकता लाने, सामाजिक न्याय में पारदर्शिता, पक्षपात पूर्ण न्याय पर रोक लगाने, खाप पंचायत चलाने वालों को बेनकाब करने शासन को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। समाज में युवाओं की सक्रिय भूमिका की दिशा में कार्य किया जा रहा है।