Tomato Price Hike : आम तौर पर घरों की लगभग सभी सब्जियों और सलाद में नजर आने वाला टमाटर आज बहुत ही खास हो चुका है और इसे लोग फिलहाल तभी खरीदने की सोच रहे हैं, जब तक कोई खास मौका हो. हो या फिर घर मे कोई खास मेहमान आने वाले हों।
दशहरा और दिवाली त्यौहार करीब हैं, ऐसे में टमाटर के रेट में और उछाल आने की संभावना है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में आपूर्ति की कमी है. बारिश के कारण किसानों ने टमाटर की ज्यादा खेती नहीं की है, इसलिए कीमत बढ़ी है. त्योहार के बाद इसमें कमी आ सकती है।