Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आसमान छू रहे टमाटर के दाम, इन सब्जियों ने भी बिगाड़ा जेब का बजट, जानिए कहां कितना रेट

 Tomato Price Hike : आम तौर पर घरों की लगभग सभी सब्जियों और सलाद में नजर आने वाला टमाटर आज बहुत ही खास हो चुका है और इसे लोग फिलहाल तभी खरीदने की सोच रहे हैं, जब तक कोई खास मौका हो. हो या फिर घर मे कोई खास मेहमान आने वाले हों।


दशहरा और दिवाली त्यौहार करीब हैं, ऐसे में टमाटर के रेट में और उछाल आने की संभावना है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में आपूर्ति की कमी है. बारिश के कारण किसानों ने टमाटर की ज्यादा खेती नहीं की है, इसलिए कीमत बढ़ी है. त्योहार के बाद इसमें कमी आ सकती है।

जानिए अपने जिले का रेट
सब्जी में टमाटर का रोज इस्तेमाल होता है, लेकिन टमाटर का स्वाद पाना अब महंगा होता जा रहा है. टमाटर की दामों में एक बार फिर तेजी आ गई है. सप्लाई ना आने और त्योहारी सीजन में टमाटर की डिमांड बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में टमाटर का दाम शतक के आसपास टिका हुआ है।

रायपुर में आज टमाटर थोक में 60 से 65 और चिल्लर में 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम है.
बलौदाबाजार में टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा है.
कांकेर में 70 रुपए किलो टमाटर
जांजगीर चांपा में 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है.
बेमेतरा में टमाटर 70 से 80 रु किलो बिक रहा है.
दुर्ग में भी टमाटर 80 रु प्रति किलो बिक रहा है.
कोंडागांव में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलो है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.