आरंग। रविवार को आरंग के मंडी परिसर में सृजन फिजिकल एकेडमी आरंग के संचालक छत्रधारी सोनकर के नेतृत्व में आरक्षक भर्ती परीक्षा प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए शारीरिक नाप-जोख व फिजिकल संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें जांजगीर चांपा- सरायपाली, बसना, पिथौरा, सोनाखान, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, राजिम, गरियाबंद, गिरौदपुरी इत्यादि स्थानों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शारीरिक दक्षता जांच के साथ ही गोला फेक, 100 व 800 मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद में 150 प्रतिभागी शामिल हुए।
जिसमें पुरुष वर्ग गोपाल यादव प्रथम,डिगेश साहू द्वितीय व तृतीय स्थान संयुक्त रूप मनमोहन सिंह और अभिषेक बरिहा रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान किरण चंद्राकर, द्वितीय खुशबू ध्रुव और तृतीय स्थान पर भारती साहू रहीं।सभी विजेताओं को सृजन कोचिंग संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने पहुंचकर पुलिस भर्ती परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारियो में जुटे युवाओं को फिजिकल की तैयारी संबंधी जानकारियां देते हुए उत्साह वर्धन किया। साथ ही निजात का संदेश भी दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए निरंतरता जरूरी है। निरंतरता और प्रयासों से ही सफलता हासिल किया जा सकता है। वहीं पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा सफलता प्रयासों में है, उपलब्धियों में नहीं। लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर प्रयास करते रहने से सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है। छत्रधारी सोनकर ने प्रतियोगी परीक्षा संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आरक्षक भर्ती के तैयारी में जुटे युवाओं को खान-पान में विशेष ध्यान रखने तथा समय प्रबंधन संबंधी टिप्स दिए। वहीं इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में कोच रवि चंद्राकर, करण साहू, जयप्रकाश पटेल, प्रवीण साहू, योगेश चंद्राकर, शंभू बंछोर,शुभम शर्मा,तेजेश्वरी सिंह, कल्याणी देवांगन,कल्याण डहरिया,मनोज कंडरा, खिलेश चंद्राकर, टुकेश वर्मा, शेख साबिर, सत्यव्रत वर्मा, दीपक चंद्राकर, राकेश लोधी आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।