रायपुर । सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरजपुर पुलिस की टीम ने आरोपी को झारखंड के लोहार गदा स्टेशन से गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी को घायल और दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
बहुचर्चित सूरजपुर के दोहरे हत्या कांड में वांछित आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर उसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पुलिस ने साइबर सेल में गहन पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं, जिनसे पुलिस को इस हत्या कांड के पीछे के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।
एनकाउंटर पर एक लाख देने का ऐलान
पुलिस परिवार की तरफ से आरोपी पर ईनाम की घोषणा कर दी गई है। पुलिस परिवार की तरफ से कुलदीप साहू को पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर करने वाली टीम को एक लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। बता दें कि पुलिस परिवार एक संगठन है, जो प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए संघर्ष करता है।