Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सूरजपुर हत्याकांड. Show all posts
Showing posts with label सूरजपुर हत्याकांड. Show all posts

सूरजपुर हत्याकांड : साय सरकार का सख्त फैसला, हटाय गए सूरजपुर SP

No comments Document Thumbnail

 Surajpur Double Murder Case : छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम विष्णुदेव साय सख्त हो गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को आधी रात आदेश जारी कर सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में बिना किसी प्रभार के बतौर एआईजी बिठा दिया गया है। इधर, जगदलपुर में 5वी वाहिनी के कमांडेंट प्रशांत ठाकुर को सूरजपुर एसपी बनाया गया है। प्रशांत ठाकुर दुर्ग और धमतरी समेत कुछ जिलों में एसपी रह चुके हैं। बता दें कि सूरजपुर में करीब 10 दिन पहले जिलाबदर बदमाश और साथियों ने वहीं पदस्थ हवलदार के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी थी।


इसी बदमाश और साथियों ने एक रात पहले एक सिपाही पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था। इन वारदातों में पुलिसिंग की गंभीर खामियां सामने आई थीं, जिन्हें सीएम साय ने अपने निवास पर शनिवार को बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में रेखांकित किया था। सीएम ने पुलिसिंग में ऐसी लापरवाही पर एसपी को जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। उस निर्देश के आधार पर पहली कार्रवाई सूरजपुर में की गई है। बता दें कि पुलिस ने मास्टरमाइंड कुलदीप साहू से पिस्टल बरामद कर लिया है। कुलदीप ने भागते हुए पुलिस पर 8 राउंड फायरिंग की थी।


बताया गया कि कुलदीप के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। घर को ढहाकर पार्क बनाने की तैयारी है। कुलदीप साहू को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दरअसल, हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को 20 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने एक साल के लिए जिलाबदर किया था। इस दौरान वो पुलिस के संरक्षण में सूरजपुर में घूमता रहा। पुरानी बाजार कृषि मंडी रोड के दुर्गापूजा समिति का अध्यक्ष भी था। इसके बकायदे कार्ड भी बांटे गए थे।

एसपी से लेकर टीआई स्तर तक के अधिकारी मुख्य आरोपी को संरक्षण देने के आरोपों से घिरे हैं। इसलिए सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने मुख्य आरोपी को पुलिस संरक्षण देने की जांच के लिए अलग से जांच टीम बनाई है। आरोपी को धारा 188 के तहत गिरफ्तारी के बाद जमानत पर होने की जानकारी पुलिस ने दी थी। इन आरोपों के बाद अब एसपी पर गाज गिरी है।

BIG NEWS : सूरजपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

रायपुर । सूरजपुर में  प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरजपुर पुलिस की टीम ने आरोपी को झारखंड के लोहार गदा स्टेशन से गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी को घायल और दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.


बहुचर्चित सूरजपुर के दोहरे हत्या कांड में वांछित आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर उसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पुलिस ने साइबर सेल में गहन पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं, जिनसे पुलिस को इस हत्या कांड के पीछे के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।

एनकाउंटर पर एक लाख देने का ऐलान

पुलिस परिवार की तरफ से आरोपी पर ईनाम की घोषणा कर दी गई है। पुलिस परिवार की तरफ से कुलदीप साहू को पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर करने वाली टीम को एक लाख रुपये नगद पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। बता दें क‍ि पुलिस परिवार एक संगठन है, जो प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए संघर्ष करता है।

सूरजपुर हत्याकांड: कॉन्स्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या, लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को बड़ा बवाल हो गया है। सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख के घर में घुसकर रविवार की देर रात एक स्थानीय बदमाश ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी। घर के भीतर ही मर्डर करने के बाद दोनों की लाश अर्धनग्न अवस्था में घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर फेंक नहर के पास खेत में फेंक दिया।


आरोपी बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिस पर फायरिंग भी की है। मामला सूरजपुर जिला मुख्यालय का है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। भयावह घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

अपराधी ने एक कॉन्स्टेबल पर खौलता तेल भी फेंका। फिर हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। इधर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। उसकी तलाश में प्रशासन के द्वारा कई इलाकों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.