Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीपला फाउंडेशन ने पीपल लगाकर दिया रतन टाटा को श्रद्धांजलि, भारत सरकार से किये भारत रत्न सम्मान देने की मांग

आरंग। शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने मशहूर उद्योगपति स्वर्गीय रतन टाटा के स्मरण में आरंग के मुक्तिधाम में पीपल लगाकर श्रद्धांजलि दिए। साथ ही भारत सरकार से स्वर्गीय रतन टाटा को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न सम्मान से विभूषित करने की मांग किए हैं।इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा देश की आर्थिक ढांचा को सुदृढ़ करने में रतन टाटा जी का योगदान अतुलनीय है।


उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोंच और व्यापार व्यवसाय से देश विदेश में करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है।उनका संपूर्ण जीवन देश और समाज को समर्पित रहा है। उन्होंने करोड़ो रुपए समाज को देकर दानशीलता की मिसाल पेश किए हैं। उनका जीवन युवाओं व लोगों के लिये प्रेरणादायक है।




पौधरोपण में फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम,भागवत जलक्षत्री, प्रतीक टोंड्रे,दुर्गेश निर्मलकर, सूरज सोनकर, होरीलाल पटेल,मोहन सोनकर, दिना सोनकर, राकेश जलक्षत्री, रमेश देवांगन की उपस्थिति व सहभागिता रही। वहीं शुक्रवार रात्रि में ग्राम बोडरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दरम्यान सामाजिक संस्था लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक समिति रायपुर द्वारा पीपला फाउंडेशन को, नगर व क्षेत्र में निरंतर रचनात्मक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.