Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

स्काउट गाइड राज्य स्तरीय एडवेंचर्स कैम्प का आयोजन अलोहा में, पचमढ़ी मनाली जैसे एडवेंचर्स महासमुन्द जिला के जलकी में

महासमुन्द। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के तत्वाधान में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के दिशानिर्देश एवं राज्य सचिव  कैलाश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, प्राकृतिक अध्ययन एवं व्यक्तित्व विकास स्काउट गाइड शिविर 17 से 19 अक्टूबर तक "अलोहा" जलकी (सिरपुर) जिला महासमुन्द मे आयोजित हुआ। जहाँ महासमुन्द, बलौदाबाजार व राजनांदगांव तीन जिला के स्काउट गाइड एवं प्रभारी शिक्षकों के साथ कुल 97 प्रतिभागी राज्य शिविर प्रभारी श्रीमती लीनु चन्द्राकर डी ओ सी गाइड के नेतृत्व में  महासमुन्द जिला से राजीव तिवारी एवं सुश्री अनिता साहू प्रभारी शिक्षक के साथ 30 स्काउट्स एवं गाइड्स सम्मिलित हुए।

शिविर के प्रथम दिवस जिला सलाहकार  दाऊलाल चंद्राकर पूर्व जिलाध्यक्ष,  नुकेश चंद्राकर,  राहुल चंद्राकर,  राजू यादव,  थवाईत जिला परिषद के सदस्य पहुंचकर स्काउट गाइड से मिले। उनसे पूछे कैम्प कैसे लग रहा है? क्या क्या किये? तो स्काउट्स गाइड्स ने बताया कि जंगल के बीच मे टेंट में रहना सोना, एडवेंचर्स में वर्मा ब्रिज , वॉल क्लाइंबिंग, टावर वॉल क्लाइंबिंग, ब्रिज जोन, मल्टी वाइन ब्रिज, रस्सी कोर्स, जिग जैग, एंगल लॉक, टायर ब्रिज, टेंपल ब्रिज आदि टास्क को  समय मे पूरा करना। द्वितीय दिवस में प्राकृतिक अध्ययन में अलोहा के जंगल से विभिन्न पेड़ पौधों वनोवषधि की जानकारी व पहचान कराया गया।

संध्या जिला संघ की ओर से जय पवार,  आनंद साहू उपाध्यक्ष द्वय,  प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव, वरिष्ठ स्काउटर राम कुमार साहू,  सुरेन्द्र मानिकपुरी,  सुशील शर्मा, तुलेन्द्र सागर, उत्तम वर्मा व रोवर दिनेश घाडगे ने रात्री कैम्प फायर में सम्मिलित होकर स्काउट गाइड को प्रोत्साहित कर कैम्पिंग जीवन का महत्व बताये,सर्व सुविधायुक्त घर से बाहर जंगल मे टेंट में आवास सीमित साधन में अनुशाषित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना,  निडरता पूर्वक साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास बढ़ाना होता है। सिनियर स्काउटर सुरेन्द्र मानिकपुरी को कैम्प फायर में गीत प्रस्तुत करने आमंत्रित किये तो वे आते ही सभी को "अलोहा" कहा स्काउट गाइड समझ ही नही पाए। तब उन्होंने बताया अलोहा का अर्थ होता है नमस्ते यह हवाईव  भाषा  हवाई द्वीप समूह की भाषा है। तब सभी बच्चे प्रतिउत्तर में अलोहा कहा।

तृतीय दिवस ऐतिहासिक अध्ययन के लिये सिरपुर मे सुरंग टीला , लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर महादेव का भ्रमण कर स्काउट गाइड ने प्राचीन नगरीय सभ्यता व शिक्षा व्यवस्था से परिचित हुए। शिविर में विभिन्न जिला से आये  स्काउट गाइड सभी रोमांचित व उत्साह के साथ सहभागिता किये। इसी के साथ शिविर का समापन हुआ। जिलाध्यक्ष येत राम साहू एवं चन्द्रहास चन्द्राकर जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि अब हमारे राज्य के स्काउट्स गाइड्स को पचमढ़ी व मनाली जाने की आवस्यकता नही, क्योंकि हमारे राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी पचमढ़ी और मनाली जैसे एडवेंचर्स हमारे महादमुन्द जिला के जलकी ग्राम में अलोहा रिसॉर्ट को खोज निकाला है जो बहुत कम दर पर स्काउट गाइड को एडवेंचर्स कराया जा रहा है। इसके लिये राज्य संगठन को  जिला संघ महासमुन्द की ओर से धन्यवाद आभार जताया।

शिविर में जिला से सहभागिता कर सफल होने पर जिला संघ की ओर से स्काउट गाइड व प्रभारी शिक्षकों को येत राम साहू जिलाध्यक्ष, चन्द्रहास चन्द्राकर जिलामुख्य आयुक्त, दाऊ लाल चन्द्राकर जिला सलाहकार,उपाध्यक्ष गण जय पवार, अशोक अग्रवाल, आनन्द साहू, श्रीमती एस चन्द्रसेन, श्रीमती धर्मशीला दास, श्रीमती सुधा साहू, संतोष साहू, लिलिमा साहू, अवधेश विश्वकर्मा, लीनु चन्द्राकर, प्रमोद कन्नौजे, राजीव तिवारी, शैलेन्द्र नायक, अर्चना तिवारी, कमल लुनिया, राम कुमार साहू, तुलेन्द्र सागर, मधु तिवारी, लता वैष्णव, जेनेविबा तिर्की, भूमिका लुनिया, सुशील शर्मा, गिरीश पाढी, अरुण कोषे, गौरी मावले सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.