आरंग। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंदिरों और धार्मिक नगरी के नाम से सुविख्यात नगर आरंग में देवी मंदिरों में एक हजार से अधिक मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित हो रही है।
सुबह से देर रात तक नगर के चारों दिशाओं में माता पूजन,जससेवा गीत व जय माता की जयकारे से गुंज रही है। जगह-जगह भजन कीर्तन, जगराता,गरबा व माता को 56 भोग प्रसाद व चुनरी चढ़ाया जा रहा है। संध्या होते ही संपूर्ण नगरी रोशनी और माता सेवा गीत व भाव भक्ति में डूबा हुआ प्रतीत होता है।
वहीं नगर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में 311,शीतला माता मंदिर में 244,समिया माता मंदिर में 210, चंडी मंदिर बागेश्वर पारा में 82, कंकाली माता मंदिर में 71, खल्लारी माता मंदिर में 25, बालाजी कालोनी चंडी मंदिर में 61,
सतबहिनियां माता मंदिर में 7 बाला त्रिपुरा मंदिर में 9, दुर्गा मंदिर में 111, लोधी पारा चौंक में 11 मनोकामना ज्योति दीप तथा इसके अलावा भी नगर में करीब 40 दुर्गा पंडालों में भी मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित हो रही है। जो जन आस्था का केंद्र बना हुआ है।