Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : छात्रावासी बच्चों को ट्रैक शूट और जूता का वितरण किया गया

महासमुंद। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय में संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद में छात्रावासी बच्चों के दिवाली त्यौहार के पूर्व अधीक्षक के द्वारा ट्रैक शूट और जूता का वितरण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के द्वारा संचालित प्री मेट्रिक छात्रावास और आश्रमों में प्रतिवर्ष छात्रावासी बच्चों को शिष्यवृत्ति की बच्चा राशि के कॉपी, किताब, पेन, स्कूल बैग, जूता, मोजा, ट्रैकशूट आदि आवश्यक चीजें प्रदाय करने का पिछले वर्ष से प्रावधान है, जिसके अंतर्गत पूरे सत्र के दौरान बीच में बीच में बचत राशि के अनुसार सामग्री का वितरण किया जाना होता है। शासन की इस निर्देश के पालन में प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद के बच्चों को संस्था के अधीक्षक मदन कुमार चौधरी के द्वारा दीवाली के पूर्व जूता मोजा और ट्रैक शूट का वितरण किया गया।

छात्रावासी में दूरस्थ पिछड़े अंचलों के बच्चे आकर निवास करते है और यही रहकर आसपास की स्कूलों में अपना शिक्षा प्राप्त करते है, ऐसे में बच्चों को छात्रावास में रहने खाने के साथ ही साथ इस तरह आवश्यकता की सामग्री भी मिलने से आजकल सभी छात्रावासी बच्चों में सकारात्मक विचार बने रहते है साथ ही छात्रावास में रहकर अच्छी पढ़ाई करने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद के अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन शाम को बच्चों की सामान्य ज्ञान संबंधी जानकारी भी दी जाती है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.