महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग द्वारा जिले में पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के आगामी आम निर्वाचनों 2024-25 के लिए विकासखण्डवार एवं नगरपालिका वार्डवार तैयार की गई निर्वाचक नामावली के मुद्रण के लिए मुहरबंद निविदाए आमंत्रित की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 26 सितम्बर निर्धारित थी।
अब अपरिहार्य कारणों से तिथि में वृद्धि करते
हुए 09 अक्टूबर 2024 अपराह्न 3:00 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
निविदा उसी दिन अपराह्न 4:00
बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा की अन्य शर्ते यथावत रहेंगी।
निविदा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय
निर्वाचन) से सम्पर्क कर सकते है।