आरंग । शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को अंचल के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, पंचायत व जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान किया। नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन तथा गायत्री शक्तिपीठ के संयुक्त संयोजन में गायत्री शक्तिपीठ आरंग में संचालित शिक्षादान केंद्र के बच्चों व शिक्षकों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।
साथ ही शिक्षादान केंद्र में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वहीं फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर नवाचारी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं नवीन प्राथमिक शाला के शिक्षक- शिक्षिकाओं को पंचायत प्रतिनिधियों ने शाला में पहुंचकर श्रीफल व पेन भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लोचन साहू ने कहा गुरु का हर वाक्य मंत्र के समान है, बच्चों के सपनों को शिक्षक ही साकार करते हैं। यही कारण है कि शास्त्रों में गुरुजनों को भगवान से भी श्रेष्ठ माना गया है। वहीं हेमाराम परमार व विष्णु साहू ने अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा भेजे शिक्षकों की शुभकामना संदेश को पढ़कर शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
वहीं बच्चों ने भी बारी-बारी से शिक्षक दिवस पर भाषण, कविता प्रस्तुत किये। इस अवसर पर दोनों संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।