बागबाहरा : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई बागबाहरा के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल के संयोजन तथा महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती दीपाली वर्मा एवं प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती उषा चंद्राकर के नेतृत्व में तीज मिलन एवं रसोईया सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टाउन हॉल बागबाहरा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार अंतर्गत विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कार्यरत 108 रसोईया दीदी को भेंट स्वरूप साड़ी प्रदान कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत रसोईया बहुत ही कम मानदेय में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं एवं बच्चों को पौष्टिक भोजन पकाकर खिला रही हैं।
एल टी फ्लाक लीडर स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ सुश्री गौरी मालवे ने कहा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वे अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ कर्तव्य पथ पर बखूबी आगे बढ़ रही हैं ।
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मीना चंद्राकर जी ने कहा रसोईयों का सम्मान उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का बेहतर अवसर है,, यह निरंतर चलते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में एबीईओ रामता डे का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर फेडरेशन बागबाहरा के विजय साहू डिकेश्वर साहू फारूख मोहम्मद लोचन साहू गोविंद चौधरी यशवंत ठाकुर कांति नेताम टीकम दुबे केवल साहू यामिनी दुबे विमला सिन्हा महादेव देवांगन श्रवण यादव संतोष ध्रुव योगेश ध्रुव दौलत दीवान रश्मि चंद्राकर अर्चना सेन अनुपमा ठाकुर लेखिका साहू मालती साहू सिंह मिथिलेश दीवान रिंकल बग्गा अभिषेक घाट रश्मि शर्मा रामबती ठाकुर वासना पटेल सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।