रायपुर । छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित निगम मंडलों में नियुक्तियां आखिरकार शुरू हो गई हैं। इस प्रक्रिया की शुरुआत आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब की अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से हुई है। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने से लेकर आगामी आदेश तक इस पद पर बनाए रखा जाएगा।
इसके साथ ही, पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इन नियुक्तियों के साथ राज्य में निगम मंडलों के लिए जिम्मेदारियां तय होने लगी हैं, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थीं।