महासमुंद । महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मंगलवार को चिरको स्थित शासकीय महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अब तक हुए कार्य और शेष कार्यों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण और समय पर कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा क्षेत्र की अलग-अलग कमियों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों को सुदृढ़ कर रहे हैं। इसी तारतम्य में वे मंगलवार को पटेवा क्षेत्र में स्थित चिरको महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण में पहुंचे। उपस्थित विभाग के अधिकारियों से कार्य शुरू होने व अभी तक कितना कार्य पूर्ण हुआ उसकी जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन कॉलेज का नक्शा भी देखा। कॉलेज भवन निर्माण में अच्छा और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के लिए कोई भी समझौता नहीं करेंगे। हमारे देश के बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा भी अच्छे से मिलना चाहिए। इसके लिए उचित माहौल की आवश्यकता है। साथ ही अच्छे संसाधनों के माध्यम से बच्चों को सीखने में आसानी होगी। नवीन कॉलेज भवन बनने से विद्यार्थियों को अनेक सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप दीवान, पवन पटेल, सुनिल पटेल, टीकाराम पटेल, धीरेंद्र गिरी सहित अन्य नेतागण व अधिकारी उपस्थित थें।