Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, कैंसर की दवाओं पर 7 प्रतिशत घटा जीएसटी

 GST Council: जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है। इसमें उन्होंने कैंसर (Cancer) दवाओं पर जीएसटी घटाने का फैसला लिया है। इसमें कैंसर दवाओं पर 12 फीसदी की बजाय 5 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम भुगतान पर लगने वाले जीएसटी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं दूसरी ओर धार्मिक यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस (Helicopter Service) का इस्तेमाल करने पर अब 18 फीसदी की बजाय सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी ही देना पड़ेगा।


इंश्योरेंस के जीएसटी पर हुआ मंथन
वित्त मंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) और लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) के प्रीमियम भुगतान पर लगने वाले जीएसटी को घटाने पर चर्चा हुई। इसके बाद इस मुद्दे को ज्यादा अध्ययन के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) के पास भेज दिया गया है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को अक्टूबर, 2024 तक अपनी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। वहीं, इस मसले पर नवंबर, 2024 में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी।

धार्मिक यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस पर 13 प्रतिशत घटाया जीएसटी
वहीं इस बैठक में धार्मिक यात्रा करने वालों को भी राहत दी गई है। धार्मिक यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस का इस्तेमाल करने पर अब 18 फीसदी की जगह केवल 5 फीसदी जीएसटी ही देना होगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी एक निजी मीडिया एजेंसी को दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने हमारी मांग को स्वीकार लिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे बताया कि सुविधा सिर्फ शेयरिंग हेलीकॉप्टर सर्विस लेने वालों को ही मिलेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.