महासमुंद । कलेक्टर विनय लंगेह ने आज जन चौपाल में एक आवेदक की समस्या को लेकर मौके पर ही अधिकारी को फोन लगाकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं निराकरण के पश्चात आवेदक को इसकी फोन पर जानकारी देने कहा। जिला कलेक्ट्रेट में प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चौपाल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए।
जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 33 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।
दरअसल आज जन चौपाल में ग्राम फुलझर पोस्ट तुसदा निवासी सालिक राम अपनी पत्नी के नाम फर्जी हस्ताक्षर से बैंक खाते से रकम आहरण करने संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से 8 हजार रुपए का आहरण 5 सितम्बर को किसी के द्वारा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है कि किसने राशि आहरित किया। इसकी जानकारी उन्होंने जन चौपाल में कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने तत्काल लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से बैंक मैनेजर को फोन लगाकर आवेदक की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए और निराकरण के पश्चात फोन नम्बर पर हितग्राही को सूचना देने को कहा। इसी तरह जन चौपाल में स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम रामसागर पारा भावा (पटेवा) से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वे विगत 2014 से इस ग्राम में निवास कर रहें हैं। लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जिससे कई तरह की योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित होना पड़ रहा है। यहां के गणेश ध्रुव, सुरेश कुमार, राजकुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने गुहार लगाई है। इसी तरह अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।