आरंग। मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप ग्रुप भिलाई के डीआईजी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में सीआरपीएफ के जवानों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में स्वच्छता ही सेवा के तहत् स्वच्छता अभियान चलाया।
जिसमें सीआरपीएफ के जवानों सहित शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर सीआरपीएफ समूह केंद्र भिलाई के असिस्टेंट कमांडेंट तरूण कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए स्कूल में चलाए जा रहे स्वच्छता संबंधी मुहिम की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जो सबका मन मोह लिया।
जिसपर प्रसन्न होकर सैनिक उमाशंकर शुक्ला व डूंगा राम जाट ने मिलकर 700 रुपए नगद देकर बच्चों को पुरस्कृत किया। वहीं शाला के वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र पटेल ने कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर स्वच्छता पर आधारित क्विज प्रश्न किया।जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।स्वच्छता अभियान में सैनिक सोहन राम, मनोहर व संस्था प्रमुख के के परमाल,वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, अशोक कुमार चंद्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर, दीनदयाल धीवर, शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।