Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रेस्टोरेंट संचालक की रिपोर्ट पर पत्रकार के खिलाफ अपराध दर्ज, जबरिया उगाही करने का है आरोप

महासमुंद । पिथौरा के समीप लहरौद में बीके रेस्टोरेंट के संचालक भूषण साहू की रिपोर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बलराज नायडू और उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गालीगलौज, मारपीट, जबरिया घुसकर अवैध उगाही करने जैसे गम्भीर आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 294,323, 384, 452, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

बाएं - भूषण साहू और दाएं -पत्रकार बलराज नायडू

शिकायत पत्र में भूषण साहू ने बताया है कि "वह रामपुर में रहते हैं। लहरौद में बीके रेस्टोरेंट चलाते हैं। घटना 14 मई 2024 के शाम करीब 04 बजे की है। आरोपित बलराज नायडू और चंद्रशेखर नायडू रेस्टोरेंट में जबरिया घुसकर विज्ञापन दस हजार रुपये अथवा विज्ञापन देने की मांग करने लगे। मना करने पर अन्य पत्रकारों को दिए हो, हमें भी देना पड़ेगा कहकर दबाव बनाने लगे। विज्ञापन और दस हजार रुपये देने से मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। भागकर रेस्टोरेंट में छुपने का प्रयास किया तो भीतर प्रवेश कर दो झापड़ और मारा।" 




विस्तृत शिकायत जिसकी जांच के चार महीने बाद हुई कार्यवाही 
इस पर पुलिस ने पूर्व में 16 मई को किए गए लिखित शिकायत को कथित तौर पर ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पांच दिन पहले 05 सितम्बर को रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी थी। तब पिथौरा पुलिस ने आज रेस्टोरेंट संचालक को थाना बुलाकर पुनः लिखित शिकायत लेकर अपराध कायम किया है।

आत्मदाह कर लेने की चेतावनी पत्र के बाद हुई एफआईआर


मिथ्या आरोप, छवि धूमिल करने की कोशिश- नायडू

इधर, मीडिया को जारी एक बयान में पत्रकार बलराज नायडू ने बताया है कि झूठी शिकायत पर भूषण साहू के विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने मिथ्या आरोप और सोशल मीडिया में छवि धूमिल करने की कोशिश करने संबंधी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि बलराज नायडू पिता हनुमंतराव नायडू वार्ड नंबर 5 पिथौरा का निवासी हैं। वर्तमान में एपीएन न्यूज टीवी चौनल का जिला ब्यूरो चीफ , साधना न्यूज, IND24 न्यूज का स्ट्रिंगर (रिपोर्टर) तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर पत्रकार संगठन के वर्तमान में जिला अध्यक्ष हैं। 

उन्होंने शिकायत में बताया है कि "मुझे पत्रकारिता करते हुए लगभग 15 वर्ष हो गए हैं। मैंने समाज हित के लिए हर अच्छे और बुरे समाचार को प्रमुखता से उठाया है। मैं और मेरी टीम हमेशा से ही पुलिस मित्र की तरह सहयोगात्मक काम करती है। समाज में मेरी स्वच्छ छवि को धूमिल करने और झूठे केस में फसाने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है।

आरोपित पत्रकार बलराज नायडू द्वारा एसपी को शिकायत पत्र


नायडू ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि दो-तीन दिन पूर्व खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि बी. के रेस्टोरेंट में खराब भोजन बेचा जा रहा है। इस पर खाद्य विभाग द्वारा छापा मारकर सैंपल लिया गया है। अगर सैंपल फेल होता है तो कार्रवाई होगी। 

ज्ञातव्य है कि कुछ साल पहले तक भूषण साहू भी मीडिया से जुड़े थे। बाद में रेस्टोरेंट खोलकर आजीविका चला रहे हैं। भूषण का आरोप है कि उन्हें कतिपय मीडियाकर्मी लोग एक ग्रुप बनाकर विज्ञापन की आड़ में अवैध उगाही करने की कोशिश करते हैं। रुपये नहीं देने पर तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। इससे वह बहुत ज्यादा परेशान हैं। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.