महासमुंद । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार के द्वारा प्रति बोरा सीमेंट में ₹50 बढ़ाए जाने की विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पहले केंद्र के मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में निर्मित सीमेंट की कीमतों में 28% जीएसटी लगाकर एक बोरा में लगभग 72 रुपए की टैक्स वसूली आम नागरिकों से कर रही थी। जबकि सीमेंट का कच्चा माल छत्तीसगढ़ का,सीमेंट की फैक्ट्री छत्तीसगढ़ का,काम करने वाली मजदूर छत्तीसगढ़ का फिर भी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 28% जीएसटी के साथ 210 रुपए प्रतिबोरा के दर पर सीमेंट का मूल निर्धारण किया गया है। जिसमें 72 रुपए की वसूली जीएसटी के रूप में किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ का सीमेंट उड़ीसा एवं अन्य राज्यों में 150 से ₹180 तक मिल रही है और वही सीमेंट उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ में 260 की सीमेंट में मिल रही थी। जिसे 50 रुपिया की बढ़ोतरी करके छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 310 रुपए किया गया है। मतलब 28% जीएसटी की द्वारा अब प्रति बोरा 87 रुपए आम नागरिकों के जब से लूट मचाने की कोशिश की जा रही है
।
छत्तीसगढ़ के समस्त संसाधन में बीजेपी पार्टी के व्यापारी वर्गों का कब्जा करवाया जा रहा है। मात्र 9 माह में ही बीजेपी के साय सरकार ने अरबो रुपए ब्याज में उधार ले रखा है और अब सीमेंट की रेट को 260 से बढ़कर 310 रुपए प्रति क्विंटल मतलब ₹50 की लूट प्रति बोरा आम जनता के जब से की जा रही है । जिसकी विरोध में कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल दिया है एवं छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को लूटने की कोशिश जो भाजपा सरकार कर रही है। उसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसमे डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस ने महासमुंद जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें डॉ. रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, ढेलु निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष,रवि निषाद बागबाहरा अध्यक्ष,प्रभारी महामंत्री सुनील शर्मा,संजय शर्मा, लक्ष्मी देवांगन,सुश्री दुर्गा सागर महिला जिलाध्यक्ष,दाऊलाल चंद्राकर,मनोजकांत साहू,प्रदीप चंद्राकर,गुरमीत चावला,डॉ.तरुण साहू,निर्मल जैन,निखिलकांत साहू,शहबाज राजवानी,जावेद चौहान,सुनील चंद्राकर,राजू साहू,तुलसी साहू,मोती साहू,लीलू साहू,नितेंद्र बैनर्जी,सुरेंद्र ठाकुर,मनोहर ठाकुर,बसंत चंद्राकर,दशरथ पुरैना,राजेश सोनी,श्रीमती ममता चंद्राकर,सोनम रामटेके,रीमा यादव,बलदाऊ बान्दे,सन्नी महानंद,पुनाराम घृतलहरे,चंदूलाल साहू,हरीश कुमार,गणेश राम,भानु सोनी एवं अन्य नेतागण मौजूद रहे।