रायपुर। राजधानी के तेलीबंधा थाना क्षेत्र में फुंडहर इलाके के छोकरा नाले में मछली पकड़ते समय बच्चों को 84 जिंदा कारतूस मिले। ये कारतूस घातक हथियारों जैसे इंसास, एमएएमके, और थ्री नॉट थ्री के बताए जा रहे हैं। बच्चों को खेलते हुए कारतूस मिले, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया।
जिसमें कुल 84 कारतूस दो खाली खोखा प्राप्त हुआ। उक्त कारतूस में 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस प्राप्त हुआ है। उक्त कारतूस को जप्त कर जांच किया जा रहा है कि ये किस मेक और बैच के है। ये आवाजी या अभ्यास किए जाने वाले कारतूस है या जिंदा कारतूस जांच का विषय है। मामले को जांच में लिया गया है।