Durg-Visakhapatnam Vande Bharat Express: PM नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। पीएम ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हुआ। रात 12.20 बजे यह ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
ट्रेन के शुभारंभ के दौरान वर्चुअली रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी जुड़ें। छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम चलेगी। ट्रेन पहले दिन एक विशेष उद्घाटन यात्रा के रूप में रायपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इधर सुरक्षा के लिए रायपुर मंडल (Vande Bharat) में 20 से अधिक जगहों पर जवान तैनात रहे। इनके अलावा ट्रेन के अंदर अंजू की 9 सदस्यीय टीम ने जिम्मा संभाला।