Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पटरी पर दौड़ रही छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने दिखाई हरी झंडी

 Durg-Visakhapatnam Vande Bharat Express: PM नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। पीएम ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हुआ। रात 12.20 बजे यह ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी।


ट्रेन के शुभारंभ के दौरान वर्चुअली रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी जुड़ें। छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम चलेगी। ट्रेन पहले दिन एक विशेष उद्घाटन यात्रा के रूप में रायपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इधर सुरक्षा के लिए रायपुर मंडल (Vande Bharat) में 20 से अधिक जगहों पर जवान तैनात रहे। इनके अलावा ट्रेन के अंदर अंजू की 9 सदस्यीय टीम ने जिम्मा संभाला।

वंदे भारत ट्रेन का किराया
दुर्ग से ​​​​​विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का (Vande Bharat) किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।

ये खासियतें भी जानें
– वाईफाई कंटेंट ऑन डिमांड सुविधा।
– एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें इसकी अन्य विशेषताओं में शामिल है।
– इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने हैं।
– सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे हैं।
– इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज ( Indian Railway) लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.