Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर में सीबीआई का एक्शन, वरिष्ठ लेखा परीक्षक अधिकारी पर दर्ज किया केस, जांच जारी

 रायपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने पर वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि आरोपी ने दिनांक 13.07.2006 को एसओ (SO) के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रु. में नौकरी ज्वाइन की थी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से उसने कथित तौर पर प्रति वर्ष कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां अर्जित/खरीदी।


आगे, यह आरोप है कि आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त था एवं उसने जानबूझकर आपराधिक कदाचार करके स्वयं को गलत तरीके से समृद्ध किया तथा अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की भारी संपत्ति अर्जित की। आरोपी ने कथित तौर पर 31.08.2007 से 31.05.2024 की अवधि के दौरान अपने एवं अपनी पत्नी के नाम पर 3,89,53,980/- रु. (लगभग) की अचल/चल संपत्ति अर्जित/संचित की। यह भी आरोप है कि 31.08.2007 से 31.05.2024 की जाँच अवधि के दौरान आरोपी की आय से अधिक की संपत्ति(DA) 1,47,50,143/- रु.(लगभग) थी।

आज रायपुर में आरोपी के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों सहित 03 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। इस मामले में जाँच जारी हैl

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.