Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भिलाई में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 3 अक्टूबर को, पीपला फाउंडेशन के संयोजन में आयोजित होगा कार्यक्रम

 आरंग । शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में समस्त ग्रामवासियों द्वारा 3 अक्टूबर को ग्राम भिलाई के बाजार चौंक में रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 


जिसमें संयोजक के रूप में अरुणा चौहान श्रृंगार रस कवि रायपुर से, सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर गीतकार मोवा रायपुर से, संचालक बंशीधर मिश्रा बिलाईगढ़ हास्य व्यंग्य, सलीम दरियापुरी शायर अमरावती महाराष्ट्र से, कवयित्री अलका शरर मुम्बई से,करीमुद्दीन सिद्धार्थ नगरी मुम्बई से,सुरेन्द्र अग्निहोत्री "आगी" हास्य महासमुन्द से, महेन्द्र कुमार पटेल गीतकार मोरध्वज नगरी आरंग से कविता पाठ प्रस्तुत करेंगे।

जिसमें मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू होंगे। अध्यक्षता डी. आई. जी. पी. ग्रुप सेन्टर सी. आर. पी. एफ. भिलाई करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ संतोष कुमार सिंह एस. एस. पी. रायपुर व जयंत कुमार थोरात रिटायर्ड डीआईजी छत्तीसगढ़ पुलिस होंगे। सम्मेलन के आयोजन संयोजन में पीपला फाउंडेशन के संरक्षक पारसनाथ साहू, सरपंच जयनारायण साहू ग्राम पंचायत भिलाई, गिरधारी साहू, सीएल साहू प्राचार्य,प्रधान पाठिका डार्थी तांडी, शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, दूजेराम धीवर,कोमल लाखोटी सहित ग्रामीणों की अहम भूमिका है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.