छगन लाल लोन्हारे
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही वंनाचलों में विकास की रोशनी पहुंचाने, प्रशासन में पारदर्शिता और सुशासन लाने के लिए पहल शुरू की है। बस्तर अंचल के अंदरूनी क्षेत्रों में नए कैम्पों का विस्तार किया जा रहा है। 'नियद नेल्लानार' योजना शुरू की गई है। इस शब्द का आशय 'आपका अच्छा गांव है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों के लिए आरंभ की गई 'पीएम जनमन योजना’ की तरह इस योजना से कैम्पों के निकट पांच किलोमीटर की परिधि के गांवों में 17 विभागों की 53 हितग्राही मूलक योजनाएं एवं 28 सामुदायिक सुविधाओं का लाभ वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय |