रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार रात राजधानी रायपुर पहुंचे। 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कल रात 10 बजे के विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विमानतल से शाह नवा रायपुर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि अपने प्रवास के दौरान शाह आज सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। इसके बाद इसी दिन सुबह 11:30 बजे रायपुर में छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।
बैठक के बाद शाह दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शाह 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के रायपुर में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद रायपुर में ही दोपहर 01:30 बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे।