रायपुर: 4473 करोड़ की लागत से रायपुर-रांची कॉरिडोर के पत्थलगांव से गुमला के बीच 137 किलोमीटर 4 लेन एक्सेस नियंत्रित राष्ट्रीय हाई स्पीड सड़क को मंजूरी दी गई. यह मंजूरी आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मिली है. इसकी जानकारी देते हुए रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि यह कॉरिडोर औद्योगिक क्षेत्र और खनन क्षेत्र को जोड़ने वाला कॉरिडोर है. जहां दोनों ही राज्यों के विकास के नए अवसर सृजित होंगे. इस कॉरिडोर के माध्यम से गुमला, लोहरदगा, रायगढ़, कोरबा और धनबाद के खनन क्षेत्र के साथ रायपुर, दुर्ग और बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र जुड़ सकेंगे.
इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सीएम साय ने एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 50,655 करोड़ रुपये के निवेश से 936 किलोमीटर तक फैली आठ राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए हृदय से धन्यवाद।
झारखंड में पत्थलगांव से गुमला तक फोर-लेन सड़क के निर्माण से राजधानी रायपुर से रांची तक का सफर आसान हो जाएगा और समय की बचत होगी। साथ ही, यह सड़क दोनों राज्यों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। मैं जशपुर जिले के निवासियों को इस फोर-लेन सड़क की मंजूरी पर विशेष रूप से बधाई देता हूं।