Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-B में मौजूद नीरज ने 89.34 मीटर की दूरी के साथ फाइनल में जगह बनाई है। स्पर्धा में फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क निर्धारित था।
नीरज ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। अगर वह मौजूदा पेरिस खेलों में भी पदक जीतने में सफल हो पाते हैं, तो 2 ओलंपिक पदक वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
क्वालिफिकेशन में भारत के किशोर जेना ग्रुप-A में मौजूद थे। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 80.73 मीटर की दूरी तय की। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरे प्रयास को दर्ज नहीं कराया। अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में वह 80.21 मीटर की दूर भाला फेंक सके। ऐसे में वह फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने से चूक गए। उनके ग्रुप से 4 खिलाड़ियों ने 84 मीटर के मार्क से अधिक दूर भाला फेंका।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार 8 अगस्त रात 11:50 पर फाइनल मुकाबला होगा, नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।