आरंग। नगर के स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व गायत्री शक्तिपीठ आरंग के संयुक्त संयोजन में विगत दो वर्षों से शिक्षादान केंद्र का संचालन आरंग के गायत्री शक्तिपीठ में किया जा रहा है।
जिसमें इंजीनियरिंग के छात्र रहे नीरज साहू द्वारा नवमीं, दसवीं के छात्रों को प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की निःशुल्क कोचिंग दिया जाता है।इस वर्ष भी शिक्षासत्र के शुभारंभ जुलाई माह से ही गायत्री मंदिर आरंग में शिक्षादान केंद्र संचालित किया जा रहा है।जिसमें प्रतिदिन 50 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित होकर लाभान्वित हो रहें हैं।
वहीं शिक्षादान केंद्र के संचालन में फाउंडेशन से भुनेश्वर साहू,दूजेराम धीवर, महेन्द्र कुमार पटेल, छत्रधारी सोनकर, ब्रजेश अग्रवाल, कोमल लाखोटी, नीरज साहू,भागवत जलक्षत्री, संजय मेश्राम,मोहन सोनकर, रमेश देवांगन, चंदूलाल साहू,अभिमन्यु साहू,यादेश देवांगन, होरीलाल पटेल, अंशदान देकर शिक्षादान केंद्र को सफलता पूर्वक संचालित कर रहे हैं।