रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक आयोग में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदर सिंह उबोवेजा को प्रमुख लोकायुक्त नियुक्त किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
राज्यपाल के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ लोक आयोग अधिनियम, 2002 की धारा 3 की उपधारा (5) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह नियुक्ति की गई है. इंदर सिंह उबोवेजा, जो पूर्व में बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति रह चुके हैं, उन्हें 22 अगस्त 2024 से प्रमुख लोकायुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है।
राजपत्र में प्रकाशित नियुक्ति आदेश |
बता दें कि प्रमुख लोकायुक्त का पद लंबे समय से खाली पड़ा था। इस पद पर इसके पहले टीपी शर्मा नियुक्त थे, जिनका कार्यकाल सितंबर 2023 में समाप्त हो गया था। प्रमुख लोकायुक्त की नियुक्ति में विलंब होने से प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित हो रही थी। इस संबंध में नागरिक मंच और किसान मजदूर संघ के संयोजक ललित चंद्रनाहू के संयोजन में जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही नहीं होने से विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जुलाई 2024 में वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, ललित चंद्रनाहू के संयोजन में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर ध्यानाकर्षण कराया था। इसके महीनेभर बाद प्रमुख लोकायुक्त की नियुक्ति हो पायी है। महीनों से लंबित प्रकरणों की सुनवाई में अब प्रगति होने की उम्मीद की जा रही है।