रायपुर । छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वाधान में व्यापारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 1 सितंबर को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित की गई है । जहां प्रदेशभर के व्यापारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़िया लोगों को व्यापार के प्रति जागरूक करना एवं उनके व्यापार को नया आयाम देना है। विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के द्वारा छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को व्यापार के नए-नए तरीके और उनको आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए तरीके सिखाया जाता है। कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य व्यापार एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन , मंत्री वित्त विभाग ओपी चौधरी सहित अनेक वीआईपी अतिथिगण सम्मिलित होंगे। व्यापार करके सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने वाले छत्तीसगढ़ के अलग-अलग कोने के व्यापारियों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही साथ व्यापारियों को एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने मदद करने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करके देना भी इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रदेश में अलग-अलग जिला, तहसील, ब्लॉकवार बैठक किया जा रहा है। सभी को इस कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में अभनपुर में भी बैठक आयोजित की गई। जिसमें बढ़-चढ़कर अभनपुर के छत्तीसगढ़िया व्यापारियों ने हिस्सा लिया। अभनपुर तहसील में प्रभारी के रूप में ईश्वर पटेल को जवाबदारी दी गई है। इस कार्यक्रम की तैयारी में ईश्वर पटेल और उनकी पूरी टीम जुट गए हैं । ईश्वर पटेल ने आगे बताया कि लगभग 20 व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । इसमें सीट लिमिटेड है, सभी व्यापारियों से अपील करते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ,अभनपुर प्रभारी ईश्वर पटेल ,कुबेर चंद्राकर , युवराज सिन्हा, कैलाश साहू , नारायण सोनी वरिष्ठ पत्रकार, अजय साहू, ललित साहू, लक्ष्मण साहू, नारायण साहू, शांतनु सिंहा , तोरण साहू , योगेश साहू ,ओम प्रकाश साहू ,मन्नू पटेल ,मनोज पटेल ,पवन फरिकार ,नारायण साहू ,हरेंद्र साहू , जागेश्वर सिन्हा, दिलीप निर्मलकर, रोशन यादव, टिकेंद्र साहू, लालजी साहू , गिरधर साहू , धनेन्द्र सिन्हा, मनीष सिन्हा, कोमल साहू, चंद्रकांत साहू, दोमेंद्र साहू, मुरली साहू , गिरधारी पटेल उपस्थित रहे।