महासमुन्द । ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान 'उपकार भवन' में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति दिवस मनायी गई। ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय की प्रथम प्रमुख प्रशासिका दादी की पुण्य स्मृति को विश्व भ्रातृत्व दिवस समारोह के रूप में दुनियाभर में मनाया जा रहा है।
महासमुन्द केंद्र प्रमुख प्रीति दीदी, बीके सुषमा बहन, बीके सुमन बहन, बीके सावित्री बहन ब्रम्हाकुमारी बहनों ने दादी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। बाद ईश्वरीय परिवार के सभी भाई-बहनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। केन्द्र संचालिका राजयोगिनी प्रीति दीदी ने दादी प्रकाशमणि जी के मधुर एव करूणामय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा दादीजी में बचपन काल से ही गहानता के गुण विद्यमान थे।
अध्यात्म प्रज्ञा दादी जी में बचपन से ही हर कर्म में दिव्यता और प्रेम भाव का संदेश समाया होता था। जब वह किसी मंच पर आसीन होती थीं तो वहाँ का वातावरण ही बदल जाता था। पुण्य स्मृति समारोह में प्रमुख रूप से आनंदराम पत्रकारश्री, सुशीलराज साहू, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार निर्मलकर, हरीश यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।