रायपुर । पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर सीएम साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करके कांग्रेस ने बड़ा पाप किया है. किसी का निमंत्रण नहीं ठुकराना चाहिए. कार्यक्रम में जाए, नहीं जाए ये व्यक्ति पर निर्भर करता है. यह बहुत गलत बात है, हम इसकी निंदा करते हैं।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक्स पोस्ट पर सीएम साय ने कहा, जो भी दोषीदार हैं, जो भी अपराधी है, उन पर कार्रवाई तो निश्चित होगी. Ed व अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही है, दोषीदार कितने भी बड़े हो, बख्से नहीं जाएंगे. मिनी उद्योग को लेकर होनी वाली मीटिंग को लेकर सीएम साय ने कहा, लगातार संपर्क में हैं, जल्द सामाधान निकलेगा।
कवासी लखमा का बयान
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है, राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण कांग्रेस पार्टी को भी दी गई थी जिसे कांग्रेसियों ने ठुकरा दिया था। इस मामले में कवासी लखमा ने कहा कि राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा कर राहुल गांधी जी ने सही किया। कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पाप का भागीदारी नहीं है।